आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रीडा भारती की ओर से मां भारती की अभिनव अर्चना के तहत अखिल भारतीय स्तर पर प्रदक्षिणा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर संपूर्ण भारत में एक साथ, एक समय पर 220 स्थानों पर 18 हजार किमी की कार व बाइक से प्रदक्षिणा यात्रा निकाली गई।