पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में केंद्र से राहत, Uddhav Thackeray और Ashok Gehlot ने साधा निशाना

2022-05-22 20

पेट्रोल डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है. इस महंगाई के चलते देश की आम जनता त्रस्त हो गयी है और इस महंगाई के चलते देश में राजनीति भी तेज़ हो गयी है और केंद्र सरकार पर आये दिन विपक्ष निशाना साध रही है. कई तरीके के आरोप लगा कर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोलने का पूरा प्रयास कर रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर निशाना साधा है.

#Maharashtra #Rajasthan #Inflation #PetrolDieselPriceHike #ExciseDuty #LPGPriceHike #FuelPriceHike

Videos similaires