Union Culture Minister GK Reddy's statement has come amid reports of excavations in the premises of the historic building Qutub Minar. He has denied the media reports. The Culture Minister said that no decision has been taken to excavate the Qutub Minar complex. Let us inform that earlier there were reports that excavation will start very soon in the Qutub Minar complex. But now Union Culture Minister GK Reddy said that no excavation will be done by the Archaeological Survey of India (ASI) in the Qutub Minar complex. Till now we have not taken any decision regarding this. All such reports are baseless.
ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार के परिसर में खुदाई की खबरों के बीच Union Culture Minister GK Reddy का बयान आया है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई भी फैसलाे नहीं लिया गया है. बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि कुतुब मीनार परिसर में बहुत जल्द खुदाई शुरू होगी. लेकिन अब केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से कुतुब मीनार परिसर में कोई भी खुदाई नहीं की जाएगी. अभी तक इस बारे में हमने कोई भी डिसीजन नहीं लिया है. इस तरह की सभी रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं.
#QutubMinar #GKReddy
Gyanvapi Controversy, Qutub Minar, Archaeological Survey of India, Excavation at Qutub Minar, Ministry of Culture, King Vikramaditya, Sculptures at Qutub Minar, vishnu stambh, ज्ञानवापी विवाद, कुतुब मीनार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, कुतुब मीनार में खुदाई, संस्कृति मंत्रालय, राजा विक्रमादित्य, कुतुब मीनार में मूर्तियां, विष्णु स्तम्भ, Qutub Minar complex. survey,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़