रूसी सेना का दावा मैरियूपोल में कर लिया है कब्जा20,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

2022-05-22 169

रूस-यूक्रेन युद्ध के 87वें दिन रूसी सेना ने दावा किया कि उसने यूक्रेनी मैरियूपोल शहर पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। यहां करीब 20,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस बीच, रूसी सेना ने यह भी कहा कि उसने कीव के पश्चिम स्थित झितोमिर क्षेत्र में पश्चिमी हथियारों की यूक्रेन आ रही बड़ी खेप को समुद्र से लांच की गई कलिब्र क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल करके नष्ट कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से आ रहे हथियारों व सैन्य उपकरणों का बड़ा जखीरा नष्ट कर दिया है।

Videos similaires