Bhopal. द सूत्र के वीकली प्रोग्राम लड़की हूँ, कर सकती हूँ में 22 मई को फिटनेस ट्रेनर मोनिका सहाय ने अपनी लाइफ के किस्से शेयर किए। मोनिका ने बताया कि उनके पिता पुलिस में थे। उनका सपना भी सिविल सेवा में जाने का था। मोनिका के मुताबिक, मैंने सुना था कि पुलिस में जाने के लिए फिट रहने की जरूरत होती है। 16 साल की उम्र में एक दिन सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं और जिम में एडमिशन ले लिया। यहीं से उनके फिटनेस करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने देश-विदेश से फिटनेस को लेकर ही कई कोर्सेस किए। 2007 में वे पूरी तरह से भोपाल शिफ्ट हो गई और यहां अपना फिटनेस स्टूडियो डाला।