#JyotiradityaScindia
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहचान देश के युवा नेताओं में होती है, वो अक्सर अपने अगल अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। इस बीच, ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार खुले मंच से खुद के बुढ़ापे की तरफ जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, मैं थोड़ा जवान शायद दिखता हूं पर अब मैं भी बुढ़ापे की तरफ चल रहा हूं। उनके इस बयान के बाद सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।