बिल्ली को लेकर अक्सर शुभ और अशुभ जैसे सवाल उठते रहते हैं. बता दें कि, धर्म शास्त्र के अनुसार, बिल्ली मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का वाहन है. अलक्ष्मी दरिद्रता की देवी मानिजाती हैं. अलक्ष्मी को राहु ग्रह के आधीन माना गया है. बिल्ली को पितरों का रूप भी माना जाता है. ऐसे में बिल्ली का घर में आना व्यक्ति के जीवन में त्रिगुण श्राप- अलक्ष्मी, राहु और पितरों के तीव्र कोप का संकेत देती है.
#NewsNation #NewsNationShraddha #CatGoodLuckSigns #CatDreamIndication