खदान से दिनदहाड़े डीजल चोरी, जवानों ने किया पथराव तो गाड़ी घुमाकर कुचलने पहुंच गए चोर
2022-05-21 1
खदान से कोयला चोरी के बाद अब डीजल की चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया है। इस वॉयरल वीडियो में चोरों का गिरोह एसईसीएल की गेवरा खदान में खड़ी दो भारी मशीनों से चारपहिया गाड़ी लगाकर दिनदहाड़े डीजल की चोरी करते दिखाई दे रहा है।