शादी से लेकर करियर तक तबाह कर देगा ग्रह मंगल, हनुमान जी का महा उपाय दूर करेगा दोष अमंगल

2022-05-21 15

Maha Upay For Mangal Dosh: शास्त्रों के मुताबिक, ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगल अत्यंत शुभ माने जाते हैं. इन्हें बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भी इस माह के सभी मंगलवारों को काफी अहम बताया गया है. इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बुढ़वा मंगल पड़ेंगे. इनमें से पहला बड़ा मंगल 17 मई को था और अब दूसरा 24 जून को पड़ने वाला है.
 
#NNShraddha #NewsNationShraddha #BudhwaMangal2022