Jammu Kashmir: Tunnel बन रही थी, एक हिस्सा गिरा, कई मजदूर फंस गए, "खूनी नाला" के नाम से मशहूर है जगह

2022-05-20 232

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार-लेन टनल का एक हिस्सा बीते गुरुवार (Thursday) यानी 19 मई (May) की रात गिर गया..... ताजा रिपोर्ट (Report) के मुताबिक अभी 10 मजदूर इसमें फंसे हुए हैं... उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.... इससे पहले दो लोगों को मलबे में से बचाया गया था..... न्यूज रिपोर्ट (News Report) के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि एक ऑडिट (Audit) के दौरान खूनी नाला में सुरंग के सामने की ओर का एक हिस्सा गिर गया है...