Gwalior. यहां प्यार करने वाले युवक-युवती जेब में जहर लेकर थाने पहुंचे....दोनों ने पुलिस से कहा कि हम दोनों ने शादी कर ली है और हमारी जेब में जहर की पुड़िया है...पुलिस तलाशी में जेब में जहर की पुड़िया मिली...तभी प्रेमी ने कहा कि मैंने तो जहर खा भी लिया है...यह सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया...आला अफसरों को खबर दी गई, पुलिस ने तत्काल प्रेमी को हॉस्पिटल पहुंचाया...लेकिन इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई...मामला जनकगंज थाने का है जहां तीन दिन पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था....परिजनों ने प्रेमी कृष्णा जैन पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था...पुलिस ने कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी...इसके बाद दोनों खुद थाने पहुंच गए...मामले में युवक के परिजनों ने लड़की की मां पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है... घटना पर मजिस्ट्रेयिल जांच के निर्देश भी जारी हुए हैं....