चीन ने भारत के गेहूं एक्सपोर्ट बैन का समर्थन कर चौंकायाG-7 की आलोचना पर चीन ने किया भारत का बचाव

2022-05-19 3

भारत ने गेहूं के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है। सात ताकतवर देशों के संगठन G-7 ने इसकी आलोचना की, लेकिन चीन ने इस मुद्दे पर भारत का बचाव किया है। भारत के इस फैसले का समर्थन करते हुए चीन ने G7 देशों के रवैये पर ही सवाल खड़ा किया है। भारत के विरोधी देश माने जाने वाले चीन ने गेहूं के मुद्दे पर समर्थन कर चौंका दिया है।

Videos similaires