अक्षय कुमार और कमल हसन से हो रही अपनी फिल्म के क्लेश पर क्या बोले अदिवि शेष
2022-05-19 30
3 जून को रिलीज़ हो रही फिल्म 'मेजर' के साथ दो और बड़ी फिल्मे रिलीज़ हो रही है जिनमे एक है अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' और दूसरी है कमल हसन की 'विक्रम', ऐसे में अपनी फिल्म का दो फिल्मे से क्लेश होने पर एक्टर अदिवि शेष ने क्या कहा, देखे वीडियो।