ग्राम पंचायत ने जारी की नई राशन कार्ड लिस्ट, अब इन्हें नहीं मिलेगा राशन

2022-05-19 4

इन दिनों राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर देशभर के लोक काफी एक्टिव (Active) नजर आ रहे है.... इसके पीछे वजह है फ्री राशन (Free Ration)....तो वहीं कुछ राज्य राशन कार्ड (State Ration Card) की जांच कर छटनी कर रहे हैं....जांच पूरी होने के बाद इसकी लिस्ट (Lift) जारी कर दी गई है..... ग्राम पंचायत (Village Panchayat) की नई राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card List) में जिनका नया नाम जुड़ा है... उन्हें राशन दुकान से राशन मिलने लगेगा.... लेकिन जिनका नाम कट गया हो, उन्हें राशन मिलना बंद हो जायेगा..