नीमच: सांप्रदायिक हिंसा पर दिग्विजय-रामेश्वर का वार-पलटवार, जानें किसने क्या कहा

2022-05-18 18

Neemuch| नीमच में दो दिन से चल रही दो पक्षों की भिड़ंत में अब सियासत भी शामिल हो गई है...असल में 16 मई यानि सोमवार को दो पक्ष धार्मिक स्थल को लेकर आपस में भिड़ गए थे...जिसके बाद प्रशासन ने विवादित स्थल से मूर्ति को हटा दिया है... मूर्ति हटाने को लेकर हिंदूओं में जमकर आक्रोश है...इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर स्थानीय बीजेपी विधायक पर सवाल उठाए थे.... वहीं अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर दिग्विजय पर हमला बोला है....उन्होंने कहा कि अगर मंदिर बन रहा है तो दिग्विजय सिंह को उस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए...

Videos similaires