Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में इन दिनों गर्मी की वजह से जनता काफी परेशान है... इसी बीच पानी का संकट भी दिल्ली (Delhi) के लोगों का सिरदर्द बना हुआ है.....राजधानी के कुछ हिस्सों में गहराते जल संकट के बीच पानी की टंकियों को जंजीर से बांधकर ताला लगाने की तस्वीर सामने आई है.... पानी इकट्ठा करने के बाद लोग अपने पानी के डिब्बे को जंजीर से बांध रहे हैं.... यह नजारा दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी (kusumpur Pahari), वसंत विहार (Vasant Vihar) का है....