झाड़ू (broom) के आकार की बात करें तो ये पेड़ की पत्तियों, सींकों का संयुक्त रूप होती है. जब पूरी एकाग्रता के साथ उसको बांध दिया जाता है. तब वो गंदगी को साफ करने के लिए तैयार हो जाती है. वास्तु की मानें तो घर की सुख-समृद्धि में इसका एक अहम रोल होता है. जिस घर में झाड़ू का ध्यान रखा जाता है. वहां सकारात्मकता पाई जाती है. झाड़ू को लेकर कुछ विशेष बातें ध्यान रखने वाली हैं.
#BroomBenefits #BroomVastuTips #BroomBuyingRules #NewsNation