महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बाद मीडिया की सुर्खियों में आईं अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत रद्द हो सकती है। दोनों पर जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। इस मामले में राणा दंपती को आज मुंबई की अदालत को अपना जवाब देना है। दरअसल, राणा दंपती की जमानत मंजूर करने से पहले कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वे इस मामले में मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे, लेकिन आरोप है कि दोनों ने मीडिया से बातचीत की।