कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टॉफ व व्याख्याता ने मनाया जश्न

2022-05-18 37

राजकीय महाविद्यालय कोटा को नेक में ए.ग्रेड मिला है। कॉलेज को ए.ग्रेड मिलने की सूचना मिलते ही कॉलेज में छात्रों से लेकर स्टॉफ व व्याख्याताओं ने जश्न मनाया। ढोल नगाड़े बजाए और आतिशबाजी की गई। गौरतलब है कि18 साल बाद नेक विजिट हुई है।