लॉकअप' के बाद क्या 'खतरों के खिलाडी' और 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनेगी पूनम पांडेय
2022-05-18 51
रियलिटी शो 'लॉकअप' से फिर चर्चाओं में आयी पूनम पांडेय हाल ही में अपना पसंदीदा फल आम खरीदने मार्केट पहुंची, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाडी ' और 'बिग बॉस ओटीटी' पर बात की।