Siyasi Kissa Accession of Sikkim: 15 August 1947 को जब भारत (India) आजाद हुआ, उस वक्त सिक्किम (Sikkim) एक रियासत हुआ करता था। सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) चाहते थे कि कश्मीर (Kashmir) की तर्ज पर सिक्किम (Sikkim) को भी भारत में मिला लिया जाए। मगर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) ने चीन (China) से संबंधों को ध्यान में रखकर ऐसा नहीं किया...आगे चलकर उनकी बेटी और कांग्रेस (Congress) की सबसे चर्चित प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने सिक्किम विलय (Accession of Sikkim) के काम को अंजाम दिया। जिसमें अहम भूमिका निभाई भारत की खुफिया एजेंसी (Indian Secret Service) रॉ (RAW) और उसके चीफ आर.एन.काव (R N Kao) ने...