घर की इस दिशा में लगाएंगे तोते की तस्वीर, घर में बढ़ेगा सुख और जाग उठेगी सोई तकदीर

2022-05-18 93

घर में लगे पेड़-पौधों का हमारे जीवन में खास महत्व होता है. ये न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. बल्कि, घर में पॉजिटिव वातावरण को बनाए रखने में भी सहायक होते हैं. ये इंसानों के जीवन का आधार होता है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. वास्तु में भी पेड़-पौधों (plant vastu tips) का खास महत्व होता है. वास्तु में भी कुछ ऐसे पौधों (plant vastu shastra) के बारे में भी बताया गया है जिन्हें घर पर लगाने से घर में अशांति और दरिद्रता फैलती है. तो, चलिए आपको किस तरह के पौधों के घर में लगाने से बचना चाहिए.
#VastuTips #ParrotPictureDirection #VastuShastra #NewsNation  

Videos similaires