The problem of stomach worms is common in children, but very few people know that this disease can also occur in adults. These are intestinal worms that suck-blood there. This can lead to a serious infection that many times does not show any symptoms of stomach worms. Because of this, treatment is not available on time. It is usually treated with medicines, but if the condition worsens, it may be necessary to have an operation.
बच्चों में पेट के कीड़ों की समस्या आम है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह बीमारी बड़ों में भी हो सकती है। यह आंतों के कीड़े होते हैं जो वहां खून चूसते हैं। इससे गंभीर संक्रमण पैदा हो सकता है कि कई बार पेट में कीड़े होने का कोई लक्षण नहीं मिलता है। इस कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। आमतौर पर दवाओं से इसका इलाज हो जाता है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर ऑपरेशन की नौबत आ सकती है।
#StomachPain