#Maharashtra #NanaPatole #SharadPawar
Maharashtra में Maha Vikas Aghadi में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लगता है आने वाले कुछ समय में Maharashtra की सियासत में एक बड़ा भूचाल आने वाला है। क्योंकि, maharashtra congress president Nana Patole ने Sharad Pawar के नेतृत्व वाली NCP पर बड़ा आरोप लगाया है। नाना पटोले ने आरोप लगाया कि NCP भाजपा की मदद कर रही है और Maharashtra में congress को कमजोर करने का काम कर रही है। Nana Patole ने सोमवार को कहा कि उन्होंने NCP की इन हरकतों की सूचना पार्टी आलाकमान को भेज दी है।