Gyanvapi mosque survey Update: सर्वे में मूर्तियां, कलश और क्या-क्या मिलने का दावा? | वनइंडिया हिंदी

2022-05-16 2

Sohan Lal Arya, a petitioner related to the Gyanvapi Masjid case, told after the survey work was over that how many people were waiting to hear. Although he told in a very condensed manner in few words, that what he expected, all those evidences have been found there. It is being claimed that many religious symbols, swastikamarks, lotus flower marks and yards etc. have been found there. However, all these things are still limited to verbal and possibilities only.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जुड़े एक याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्या ने सर्वे का काम खत्म होने के बाद वो बताया, जो सुनने का इंतज़ार जाने कितने ही लोग कर रहे थे। हालांकि कम शब्दों में बड़े नते-तुले अंदा़ज़ में उन्होंने बताया, कि उन्हें जिस चीज़ की उम्मीद थी, वो तमाव साक्ष्य वहां पर मिल गए हैं। इसे लेकर दावा किया जा रहा है, कि वहां पर कई धार्मिक प्रतीक चिन्ह, स्वास्तिक के निशान, कमल के फूल के निशान और गज आदि के निशान मिले हैं। हालांकि ये तमाम बातें अभी सिर्फ मौखिक और संभावनाओं तक ही सीमित हैं।

#GyanvapiSurveyUpdate #WhatFoundInGyanvapi #oneindiahindi

Videos similaires