Heat Wave In Delhi: दिल्ली में 49 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, पंजाब में 8 साल का रिकॉर्ड टूटा

2022-05-16 83

राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को चिलचिलाती गर्मी और भीषण लू के बीच कई इलाकों का तापमान 49.2 रिकॉर्ड (Record) दर्ज हुआ. देश के किसी भी शहर के मुकाबले, इस साल ये सबसे ज्यादा तापमान है. इसके अलावा यूपी के बांदा (Banda) में भी रविवार को तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान (Rajasthan) और पंजाब (Punjab) में भी गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. हमारी रिपोर्ट (Report) में उन भारत के उन शहरों के नाम जानिये जो पूरी दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में शामिल हुए हैं.