नितिन गडकरी ने भाजपा के इस नेता को बताया बिहार का मुख्यमंत्री

2022-05-16 9

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जगह राज्य के उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का नाम ले लिया। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद अब राज्य में सियासत और तेज हो गई है। गौरतलब है कि, इन दिनों एनडीए गठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच रिश्‍तों में खटास देखने को मिल रही है।