शादी के बाद भी अलग रहते हैं Ankita Lokhande- Vicky Jain, टूट जाएगा Pavitra Rishta!

2022-05-16 202

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में हैं. वो आए दिन अपने पति विक्की जैन (Ankita Lokhande Vicky Jain) के साथ कहीं-न-कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वे दोनों शादी के बाद भी एक-दूसरे से अलग रहते हैं. ऐसे में अब अंकिता का दर्द (Ankita Lokhande on her long distance relationship) छलक उठा है. जिसके बाद लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका रिश्ते टूटने के कगार पर आकर खड़ा हो जाएगा. 
 
#AnkitaLokhande #VickyAnkitaRelationship #AnkitaLokhandeNews