कोटा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा की ओर से शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोग अदालत में समझाइश के बाद कई उजड़े घर आबाद हो गए तो कई को घटनाओं-दुघर्टनाओं में हुई क्षति के बदले मिली राशि से उनका जीवन की राह मिल गई। समझइाश के बाद तीन मामलों में कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी