Datia| यहां हो रहे शादी समारोह में स्टेज पर दूल्हे का बंदूक प्रेम देखने मिला ...दतिया के गांव में शादी के दौरान हर्ष फायर का मामला सामने आया ...वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसमें दूल्हे के दोस्त दूल्हे को एक लोडेड रायफल देते हैं....और स्टेज पर बैठा दूल्हा शाही अंदाज में फायर कर देता है...इस दौरान दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन सहम जाती है....