आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू करने के बाद सान्या मल्होत्रा रातों रात फिल्मी गलियारों में छा गईं थी. एक्ट्रेस हाल ही में अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची हैं. एक्ट्रेस इस दौरान काफी रिलैक्सिंग मूड में नजर आ रही हैं. बीच पर सुनहरे पल बिताते हुए, पानी में मछलियों के बीच तैरते हुए एक्ट्रेस ने कई खुशनुमा तस्वीरें फैंस के बीच साझा करते हुए अपनी एक्साइटमेंट का लेवल दिखाया है. तो वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बिकनी फोटोज वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लेपर्ड प्रिंट बिकिनी पहने हुए इठलाती दिखीं हैं ।
After making her debut with Aamir Khan's film Dangal, Sanya Malhotra was in the film corridors overnight. The actress has recently taken a break from her work and has come to Maldives for a holiday. The actress is seen in a very relaxing mood during this time. While spending golden moments on the beach, swimming among the fishes in the water, the actress has shown her level of excitement by sharing many happy pictures among the fans. So these days bikini photos of the actress are becoming viral on social media. In these pictures, the actress is seen flaunting wearing a leopard print bikini.
#SanyaMalhotra