छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.... छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.... रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित किया है.... इस बार 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं.... 10वीं में 5 लाख और 12वीं में लगभग 2 लाख 93 हजार छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.... वहीं पिछले साल, कक्षा 12वीं में 97.43 प्रतिशत और कक्षा 10वीं में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे...