Guna। यहां वन्य जीवों का शिकार करने पहुंचे शिकारियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है ....शिकारियों ने पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की, इसमें तीन जवानों की मौत हो गई....मामला आरोन के बरखेड़ा गांव का है...असल में पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां शिकारी काले हिरण का शिकार कर रहे हैं...मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकारियों को चारों तरफ से घेर लिया...घिर जाने के बाद शिकारियों ने पुलिस पर गोलियां चला दी...जिसमें एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार संतराम मीना, आरक्षक नीरज भार्गव की मौत हो गई... वहीं पुलिस गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी गोली लगी है....जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...