देखें Video आग बुझाने गई फायर लारी संकरी गली में फंसी

2022-05-13 62

रतलाम. शहर में इस कदर अतिक्रमण और संकरी गलियां हैं कि आग लगने पर फायर लारी का पहुंचाना ही मुश्किल हो जाता है। जैसे-तैसे मशक्कत करके यदि लारी अंदर पहुंचती भी है लेकिन पहुंचने में जितना समय लग जाता है उस समय में तो सबकुछ जलकर खाक हो जाए। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया।