विश्वविद्यालय में मारपीट का मामला: विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

2022-05-12 4

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में छात्रों की पिटाई किए जाने के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने संस्थान को बंद कराया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पिटाई का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि खंदारी परिसर में बुधवार को छात्रों में जमकर मारपीट हुई थी। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव, आईईटी के निदेशक प्रो. वीके सारस्वत बचाव के लिए पहुंचे। आरोप है कि छात्रनेताओं ने उन्हें धमकाया। इससे आहत चीफ प्रॉक्टर और आईईटी के निदेशक ने विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उधर, प्रभारी कुलपति ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

Videos similaires