लखनऊ, 12 मई: उत्तर प्रदेश में रमजान की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और सभी मदरसे आज (12 मई) से फिर खुल गए हैं। इस बीच एक आदेश जारी हुआ हैं, जिसके मुताबिक, प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रीय गान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा। जारी हुआ आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसों में लागू होगा। मदरसों में राष्ट्रगान का यह आदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने जारी किया है।