Court on Gyanvapi Mosque: खबरों से भरा रहा गुरूवार का दिन। अदालत ने 17 मई से पहले ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई करते हुए साफ कर दिया कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया नहीं जाएगा। 7 मई से पहले दोबारा सर्वे का काम होगा, जिसमें 2 और वकील मौजूद रहेगे। उधर मथुरा के ईदगाह मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की अदालत को आदेश दिया कि इस मामले कि जल्दी सुनवाई की जाए। जबकि सपा नेता आजम खान वापस रामपुर जेल लौट गए। दिल्ली मे बुलडोजर का कहर जारी है। बुलडोजर के विरोध में हंगामा करने पर आप नेता अमानतुल्लाह खान का हिरासत में ले दिया गया है।