गुना: हाथी पर सवार होकर आया दूल्हा, राजसी ठाठ-बाट से निकली बारात; उमड़ी भीड़!

2022-05-12 17

Guna| यहां दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए घोड़ी पर नहीं, बल्कि हाथी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचा....रुठियाई कस्बे के निवासी और राघौगढ़ पूर्व जनपद अध्यक्ष हनुमंत सिंह की बेटी नलिनी सिंह के दूल्हे की बारात भी ऐसे अंदाज में निकली कि बारात देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी...नलिनी का दूल्हा घोड़ी से नहीं हाथी पर सवार होकर ससुराल पहुंचा.... फिर परम्परा का निर्वाहन करते हुए यहां से घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने दुल्हन के घर में प्रवेश किया.... क्योंकि तोरण मारने की रस्म घोड़ी पर ही पूरी की जाती है...सड़कों पर भारी भीड़ के बीच शाही अंदाज में ये बारात निकली...