खतरों के खिलाडी' का हिस्सा बनने के सवाल पर लॉकअप विनर मुनव्वर फारुकी ने दिया रिएक्शन
2022-05-12 8
शो 'लॉकअप' के विजेता मुनव्वर फारुकी इन दिनों खूब चर्चाओं ने है ,शो की जीत के बाद से अब उन्हें बाकि कई रियलिटी शो से जुड़ने की खबर भी सामने आ रही है। रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाडी' से भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है।