Gwalior| ये नजारा है...ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय का.... जहां एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि इन्होने महिला को जमकर सुना दी....यहां तक की बात शटअप तक जा पहुंची....दरअसल ... जन समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ज्ञापन देने पहुंची थी। आप के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई नेता मनीक्षा तोमर कर रहीं थीं.. जिनकी एसडीएम सीबी सिंह से बहस हो गई....अब मनीक्षा तोमर का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया....