हर इंसान अपने देवता की पूजा (puja path) करता है. लेकिन, सबकी पूजा करने की विधि अलग प्रकार की होती है. आज हम आपको यही बताएंगे कि लोगों को किस तरीके से अपने भगवान का पूजन करना चाहिए. पूजन में कुछ नियमों (puja path niyam) का पालन जरूर करना चाहिए और एक चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे अपनी साधना को चरणबद्ध तरीके से उन्नत करना चाहिए. क्योंकि विधि-विधान से की गई उपासना मन को मजबूत करती है. ऐसा नियमित तौर पर करने से बहुत लाभ (rules of puja) होता है.
#PujaPathRules #PujaPathNiyam #WorshipNiyam #NewsNation