चेहरे पर ज्यादा पसीना क्यों आता है? । चेहरे पर ज्यादा पसीना आने का कारण । Boldsky

2022-05-11 107

Excessive sweating is a common problem in the summer season. Sweating happens to everyone but excessive sweating can also be a problem. Many people have the problem of excessive sweating on the face. Due to excessive sweating on the face, you can also have many problems. Due to this, the skin also has a bad effect. Actually sweating is a natural process through which the toxins present in the body come out. But due to excessive sweating on the face, the problem of acne, pimples and pimples on the face increases rapidly. Excessive sweating on the face in the summer season can also be irritating. Due to this, not only do you have problems related to the skin, but it also has a bad effect on your beauty.

गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीना आना आम समस्या है। पसीना सबको आता है लेकिन बहुत ज्यादा पसीना आना एक समस्या भी हो सकती है। कई लोगों को चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने की समस्या होती है। चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से आपको कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसकी वजह से स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है। दरअसल पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है जिसके जरिए शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकलते हैं। लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आने से एक्ने, पिंपल्स और चेहरे पर दानें निकलने की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में चेहरे पर ज्यादा पसीना आना इरिटेटिंग भी हो सकता है। इसकी वजह से आपको स्किन से जुड़ी समस्या तो होती ही है साथ ही आपकी खूबसूरती पर भी बुरा असर पड़ता है।

#FaceSweat