ओम प्रकाश राजभर पर उल्टा पड़ा दांव? Om Prakash Rajbhar attack । UP news

2022-05-11 2

समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मानसपुर के ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई की। राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वह एक व्यक्ति के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने गए थे, इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया था। राजभर का आरोप है कि मैं बातचीत कर ही रहा था तभी लाठी-डंडे लिये 10-12 लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने के लिए तैयार हो गए।