पटना, 11 मई 2022। बिहार के डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कटिहार जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है। निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन में प्रसूता के पेट में कपड़े का टुकड़ा छोड़ने से प्रसुता को इंफेक्शन हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने का आरोप है कि कटिहार जिले में अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो निजी नर्सिंग होम के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता है। यही वजह है कि निजी नर्सिंग होम संचालक बेखौफ होकर मौत का तांडव करते हैं। नर्सिंग होम संचालक के पास ना तो पर्याप्त दस्तावेज हैं और ना ही अच्छे डॉक्टरों से इलाज की व्यवस्था है।