लोगों को पट्टे देने से पहले अनएप्रुड कॉलोनियों की बनेगी सूची, जेडीए यूं लेगा मदद
2022-05-11 2
राजधानी में अनएप्रुड कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए राहत की खबर है। इन लोगों को अब जेडीए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मकानों का पट्टा देगा। इसके लिए जेडीए ने प्लान तैयार कर पट्टे बांटने की कवायद शुरू कर दी है।