कार लेने वालों के लिए काम की खबर, अब 30 मिनिट में मिलेगी कार लोन
2022-05-11 4
Bhopal। अब 30 मिनिट में कार लोन मिलेगी। एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के नाम से नई सर्विस एचडीएफसी बैंक ने शुरू की है। कार लोन पूरी तरह से डिजिटल है। इसमें कोई फॉर्म या कागज भरने की जरूरत नहीं है। सर्विस नए और पुराने ग्राहकों के लिए है।