Budh Vakri : बुध ग्रह की बदली चाल... बुध ग्रह 10 मई को वृष राशि में वक्रीय हुए और यहां 13 मई को अस्त होंगे... मान्यताओं के अनुसार बुध ग्रह को तर्कशक्ति, वाणिज्य, अर्थव्यवस्था और शेयर-व्यापार का दाता कहा जाता है... इसीलिए बुध ग्रह (Budh Grah) के वक्री होने का प्रभाव इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों पर विशेष रूप से पड़ेगा... बुध ग्रह के राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) का असर वैसे तो सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर ज्यादा असर पड़ेगा.... आइये जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं...