Vidisha| यहां दो नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया...खबर के मुताबिक अनाज व्यापारी अशोक सिंघाई के मुनीम आशीष बर्मन फर्म का चेक लेकर आईडीबीआई बैंक गए थे... वहां से 14 लाख 30 हजार रूपये बैग में लेकर फर्म वापस आ रहे थे.... उसी दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवारों ने बैग छीनकर भागने का प्रयास किया... आशीष बर्मन ने उनका पीछा किया.... आरोपियों ने मिर्ची आशीष बर्मन की ओर उछाली जिससे वो बदमाशों का पीछा नहीं कर पाए... इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई.... पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है... वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं...