शादी के इतने समय बाद वेकेशन पर निकले Vicky Kaushal-Katrina Kaif

2022-05-10 544

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड में इस समय सबसे क्यूट जोड़ी में से एक बन गए हैं. दोनों की कपलिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो तो आए दिन इंटनरेट पर वायरल होती ही रहती हैं. इस बीच हाल ही में दोनों कलाकारों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि कपल वेकेशन (Vicky Kaushal Katrina Kaif vacation) पर निकला है.
 
#VickyKaushal #KatrinaKaif #VickyKatrina #Katrina #Vicky