उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच होने जा रहे चिंतन शिविर से कांग्रेस का कितना कायाकल्प हो पाएगा यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन पार्टी कुछ बड़े बदलाव होने तय हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस 'एक परिवार एक टिकट' के फॉर्मूले को लागू कर सक ती है. इसके अलावा 'एक व्यक्ति एक पद' का नियम भी बनाया जा सकता है